Friday, July 4, 2025
Homeबिहारजमीनी विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे:एक पक्ष का घायल बोला- दूसरे पक्ष...

जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे:एक पक्ष का घायल बोला- दूसरे पक्ष के लोग जबरन हमारी जमीन में खेती कर रहे हैं

औरंगाबाद के अंबा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में जमकर मारपीट हुई। घटना में दोनों पक्ष से कुल आठ लोग घायल हुए हैं। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं। मामले को लेकर थाना अध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल दोनों पक्षों में शामिल घायलों का सदर अस्पताल में इलाज जारी है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना चिल्हकी बिगहा गांव की है।

घायलों में एक पक्ष से 55 साल की अमेला कुंवर, 22 साल का सौरभ कुमार, 25 साल का विपिन कुमार और 23 साल की सुशीला देवी शामिल है। वहीं, दूसरे पक्ष से उसी गांव के रहने वाले लक्ष्मी मेहता के 27 साल का बेटा दिनेश कुमार, सूर्य देव मेहता का 45 साल का बेटा रविंद्र कुमार, रविंद्र कुमार की 35 साल की पत्नी रंजू देवी और 15 साल का बेटा रविश कुमार शामिल है।

रविवार देर रात सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान एक पक्ष से जख्मी सौरभ कुमार ने बताया कि गांव के ही पाटीदार के साथ जमीनी विवाद को लेकर मामला चल रहा है। पूर्व में पटीदारों की ओर से खेत से फसल को तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद उक्त लोगों की ओर से हमारे हिस्से की जमीन में जबरदस्ती खेती की जा रही थी। इसी बात का विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी हुई।

दूसरे पक्ष के घायल ने कहा- सिंचाई के दौरान झड़प हुई

दूसरे पक्ष से जख्मी दिनेश कुमार ने बताया कि खेत पटवन को लेकर झड़प हुई है। इस दौरान दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट के लिए उतारू हो गए। दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे तथा धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह दोनों पक्षों को अलग कराया गया।

घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए कुटुंबा रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि चिल्हकी बिगहा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट मामले की सूचना मिली है। फिलहाल, सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...