पटना में शनिवार की शाम 4 मंजिला अपार्टमेंट के एक फ्लोर पर आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड के नीलकंठ पथ की है।
अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने जैसे-तैसे बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और 8.30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझाने में करीब दो से ढाई घंटे तक का समय लगा।

आग बुझाने में जुटी टीम
घटना की जानकारी मिलते ही अगमकुआं थाना सहित आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची थी। अगमकुआं थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ‘आग लगने के कारण और नुकसान का आकलन आग बुझने के बाद किया जाएगा।’
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
पहले फ्लोर पर रहने वाली कल्पना कुमारी ने बताया कि ‘उनके पति प्रेमचंद कुंवर पटना के एक्सेस जीएसटी में सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं। वह अपने एक बेटे के साथ कमरे में थी। तभी नीचे के तल्ले पर बिजली बोर्ड के पास अचानक आग लगी। चार फ्लोर में धुआं भर गया।’

सीढ़ी से फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की गई
अपार्टमेंट चार तल्ले का है। आग लगने के दौरान लगभग 7 से 8 लोग बिल्डिंग में फंस गए थे। लोगों ने सीढ़ी लगाकर फ्लैट में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया था। इसके बाद अग्निशमन के पदाधिकारी ने रेस्क्यू कर फ्लैट में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।