बिहार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता शुक्रवार की रात करीब 11 बजे भागलपुर पहुंचे, जहां BJP कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता भेंट कर उसका स्वागत किया। मंत्री बनने पर वह पहली पर भागलपुर आए थे। जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा है कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव किसी को आगे बढ़ने दिए हैं क्या। बाकी दल तो जात-पात की राजनीति भी करते हैं, लेकिन तेजस्वी तो अपने जात की राजनीति भी नहीं करते। वह तो सीधे अपने परिवार की राजनीति करते हैं।
क्या यादव समाज में और कोई नहीं है जो मुख्यमंत्री बनने की क्षमता रखता है वह तो अपने समाज को ही खाए हैं।

निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर चर्चा
वहीं, निशांत कुमार के जदयू में आने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि उनका स्वागत है। उनके परिवार की पृष्ठभूमि रही है कि वह राजनीति में आ सकते हैं। वह काम भी कर रहे हैं, इसमें क्या दिक्कत है। बिहार विधानसभा चुनाव के बारे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले ही कह चुके हैं कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।
इसमें अलग से तो कोई बात ही नहीं है। मंत्री ने कहा कि वह 13 अप्रैल को स्वतंत्रता सेनानी वंशीधर साह उर्फ वंशी चाचा के शहादत दिवस पर राज्य के सभी जिलों से लोगों को आमंत्रित करने आए हैं। समाज के लिए उन्होंने बहुत काम किया है। और वे हमारे प्रेरणास्त्रोत हैं। शुक्रवार की देर रात मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय वर्मन समेत अन्य कार्यकर्ताओं से मिले।