अंगप्रदेश भागलपुर के लिए बेहद गर्व का पल होने वाला है , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस दौरान देशभर के किसानों को ₹22,000 करोड़ से अधिक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री एक क्लिक में यह राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। उन्होंने कहा, “यह किस्त PM-KISAN योजना के सफलतापूर्वक छह साल पूरे होने का प्रतीक होगी।”
9.8 करोड़ किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
इस किस्त के तहत देशभर के 9.8 करोड़ से अधिक किसानों, जिनमें 2.41 करोड़ महिला किसान भी शामिल हैं, को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए बिना किसी बिचौलिए के सहायता राशि प्राप्त होगी।
छह साल में किसानों को मिला ₹3.46 लाख करोड़ से ज्यादा
PM-KISAN योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को की गई थी, जिसके तहत पात्र किसान परिवारों को हर साल ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। अब तक इस योजना के तहत 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को ₹3.46 लाख करोड़ से ज्यादा की राशि दी जा चुकी है।
प्रधानमंत्री की यह घोषणा किसान हित में एक बड़ी पहल मानी जा रही है, जिससे देशभर के किसानों को राहत मिलेगी और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।