पीएम मोदी के हवाई अड्डा मैदान में प्रस्तावित 24 फरवरी की सभा को लेकर हर कदम पर सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है। जहां हवाई अड्डा परिसर में श्वान दस्ता की टीम लगातार जांच कर रही है। वहीं फॉरेंसिक टीम भी अपने स्तर से मैदान के आसपास के हिस्से की जांच कर रही है। पीएम के कार्यक्रम की ड्यूटी में जानेवाले पुलिस अफसर व जवानों की भी फोटोग्राफी करवायी जा रही है। जबकि मैदान में काम करनेवाले मजदूर से लेकर इलेक्ट्रिशियन, टेंट हाउस, पानी, फर्नीचर से लेकर नगर निगम या जिला प्रशासन के अन्य कर्मचारियों को भी पहचान पत्र दिखाने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है।
जबकि मजदूरों का थाना स्तर पर वेरिफिकेशन चल रहा है। उनके चरित्र प्रमाण पत्र को आधार मानकर पुलिस अपनी ओर से जांच कर रही है। मंगलवार को तातारपुर, इशाकचक, तिलकामांझी, आदमपुर सहित अन्य थानों में जवानों की लिस्ट बनाई जा रही थी। इसी अनुसार महिला व पुरुष जवानों की फोटोग्राफी भी करवाई गई। कुल मिलाकर पुलिस पूरी तरह से आश्वस्त होना चाह रही है कि कहीं कोई दिक्कत तो नहीं है। दूसरे जिलों से भी पुलिस फोर्स मंगवाए जा रहे हैं। खुद एसएसपी हृदय कांत अपनी टीम के साथ इन दिनों रोज हवाई अड्डा मैदान निरीक्षण करने जा रहे हैं। अपनी निगरानी में वह सुरक्षा का जायजा भी ले रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि जरूरत के अनुसार दूसरे जिलों से भी पुलिस बल मंगवा रहे हैं।