Saturday, July 5, 2025
Homeभागलपुरलाजपत पार्क के पास हनुमान मंदिर की दानपेटी से चोरी:24 घंटे के...

लाजपत पार्क के पास हनुमान मंदिर की दानपेटी से चोरी:24 घंटे के अंदर शहर के इशाकचक और जोगसर थाना क्षेत्र में चोरी की दो घटनाएं हुईं

शहर के दो थाना क्षेत्र जोगसर व इशाकचक इलाके में 24 घंटे के अंदर दो चोरी की घटना हुई है। यह स्थिति तब है जबकि शहर में पुलिस की व्यवस्था पूरी तरह टाइट मानी जा रही है। गश्ती टीम भी शहर में घूम रही है। बावजूद इसके उन इलाकों से चोरी हो रही है, जहां दिन-रात आवाजाही जारी रहती है। जोगसर थाना क्षेत्र के लाजपत पार्क के सामने हनुमान मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर सोमवार की देर रात चोरों ने करीब सात से आठ हजार रुपए ले लिए। मंगलवार को मंदिर के पुजारी संजय कुमार तिवारी ने जोगसर थानाध्यक्ष से शिकायत की।

इसके बाद थानाध्यक्ष केएनके सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर शाम में पहुंचे। अब वह स्मार्ट सिटी की ओर से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच करवाएंगे, ताकि चोरों का पता लगाया जा सके। दूसरी घटना इशाकचक थाना क्षेत्र के प्राणवती लेन स्थित गली नंबर चार और पांच के पास रहनेवाले सूरज कुमार यादव के घर चोरी हो गयी। सूरज ने पुलिस से शिकायत में कहा है कि 17 फरवरी की रात करीब 11 बजे घर के सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए।

इस बीच घर के पास कुछ आहट सुनाई पड़ी तो मेरी पत्नी कंचन देवी की नींद खुल गई। उसने मुझे जगाया तो हमलोगों ने शोर मचाया तो चोर भाग गया। घर के पास उसने एक सीढ़ी लगाकर रखा था, उसी के सहारे वे लोग छत पर चढ़े थे। घर में खोजबीन में पता चला कि मोबाइल गायब है। घर की खूंटी में टंगे पैंट की जेब में 16 सौ रुपए थे, वह भी नहीं मिले। इससे पूर्व 19 नवंबर 2024 को भी घर के सामने से टोटो की बैट्री चोरी हो गयी थी। इस मामले में इशाकचक पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...