शहर के दो थाना क्षेत्र जोगसर व इशाकचक इलाके में 24 घंटे के अंदर दो चोरी की घटना हुई है। यह स्थिति तब है जबकि शहर में पुलिस की व्यवस्था पूरी तरह टाइट मानी जा रही है। गश्ती टीम भी शहर में घूम रही है। बावजूद इसके उन इलाकों से चोरी हो रही है, जहां दिन-रात आवाजाही जारी रहती है। जोगसर थाना क्षेत्र के लाजपत पार्क के सामने हनुमान मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर सोमवार की देर रात चोरों ने करीब सात से आठ हजार रुपए ले लिए। मंगलवार को मंदिर के पुजारी संजय कुमार तिवारी ने जोगसर थानाध्यक्ष से शिकायत की।
इसके बाद थानाध्यक्ष केएनके सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर शाम में पहुंचे। अब वह स्मार्ट सिटी की ओर से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच करवाएंगे, ताकि चोरों का पता लगाया जा सके। दूसरी घटना इशाकचक थाना क्षेत्र के प्राणवती लेन स्थित गली नंबर चार और पांच के पास रहनेवाले सूरज कुमार यादव के घर चोरी हो गयी। सूरज ने पुलिस से शिकायत में कहा है कि 17 फरवरी की रात करीब 11 बजे घर के सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए।
इस बीच घर के पास कुछ आहट सुनाई पड़ी तो मेरी पत्नी कंचन देवी की नींद खुल गई। उसने मुझे जगाया तो हमलोगों ने शोर मचाया तो चोर भाग गया। घर के पास उसने एक सीढ़ी लगाकर रखा था, उसी के सहारे वे लोग छत पर चढ़े थे। घर में खोजबीन में पता चला कि मोबाइल गायब है। घर की खूंटी में टंगे पैंट की जेब में 16 सौ रुपए थे, वह भी नहीं मिले। इससे पूर्व 19 नवंबर 2024 को भी घर के सामने से टोटो की बैट्री चोरी हो गयी थी। इस मामले में इशाकचक पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।