भागलपुर के रहने वाले कौशल ने PM मोदी के लिए जिले के प्रसिद्ध स्थलों और GI टैग प्राप्त चीजों का मंजूषा पेंटिंग बनाया है। कौशल चाहता है कि यह मंजूषा पेंटिंग प्रधानमंत्री मोदी तक जाए। उन्होंने, अपनी मंजूषा पेंटिंग में कई ऐतिहासिक स्थलों के चित्र को उकेरा है।
कौशल का कहना है, PM मोदी तक अगर मेरे बनाए मंजूषा पेंटिंग पहुंच जाए तो अच्छा लगेगा, उम्मीद है कि PM इसे स्वीकार करेंगे।

पेंटिंग में इन सभी चीजों को दर्शाया
जीआई टैग वाले मंजूषा पेंटिंग में अजगैबीनाथ मंदिर, गंगाधाम सुल्तानगंज, सुल्तानगंज में ही गंगा नदी पर बन रहा पुल, गांगेय डॉलफिन सेंचुरी, कतरनी धान, जरदालू आम, कहलगांव का थर्मल पावर प्लांट, पीरपैंती का कोयले का नया कोल ब्लॉक, विक्रमशीला बौद्ध महाविहार, बटेश्वर नाथ मंदिर, गंगा नदी पर बनने वाला कटरिया रेल पुल, विलुप्त हो रही गरुड़ की प्रजनन स्थली सह सेंचुरी, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट भागलपुर और अंतर्देशीय जलमार्ग को दर्शाया गया है।
मंजूषा कलाकार ने बताया कि पिछले आम बजट और इस बार के आम बजट में जो भी खास बिहार के भागलपुर को दिया गया, उसका भी चित्रण भी किया गया है। आगे, मंजूषा कलाकार कौशल ने बताया कि उनकी पेंटिंग पीएम नरेंद्र मोदी को समर्पित है।