पटना के कंकड़बाग इलाके में मंगलवार को पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। 2 घंटे चले ऑपरेशन में टीम ने चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एक घर के बाहर फायरिंग करते हुए 4 अपराधी इमारत के अंदर घुसे थे, इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस और STF भी बिल्डिंग के अंदर घुसी थी।
इससे पहले 5 मंजिला बिल्डिंग को घेरकर ऑपरेशन चलाया गया। अपराधियों से लगातार सरेंडर करने को कहा गया, लेकिन वो नहीं माने। इसके बाद फोर्स अंदर दाखिल हुई। करीब 2 घंटे चले ऑपरेशन में रुक-रुककर गोलीबारी होती रही।
बिल्डिंग में आम लोग थे, इसलिए धैर्य से काम लिया
पटना SSP अवकाश कुमार ने बताया, ‘पुलिस रामलखन सिंह पथ इलाके में जमीनी विवाद मामले की जांच के लिए पहुंची थी। जांच के दौरान ही अपराधियों की तरफ से पुलिस पर फायरिंग की गई। फायरिंग करते हुए वे मकान के अंदर भाग गए थे।’
बिल्डिंग में आम नागरिक भी थे, इसलिए पुलिस ने बहुत ही धैर्य से काम लिया। पुलिस की तरफ से कोई फायरिंग नहीं की गई। सभी आम नागरिक सुरक्षित हैं। हमने 4 अपराधियों को हिरासत में लिया है। ऐसा लग रहा है कि कुछ अपराधी भागने में सफल हुए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
ऑपरेशन में शामिल थी 5 थानों की फोर्स
इस ऑपरेशन में पुलिस, STF के साथ ही करीब 5 थानों के SHO और 80 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल थे। अपराधी कंकड़बाग में रहने वाले धर्मेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति के मकान में छिपे थे। ऑपरेशन के दौरान फोर्स ने आसपास के सभी लोगों के घरों के खिड़की दरवाजे बंद करवा दिए।
फायरिंग को लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरते हुए कहा,
थाने में, हिरासत में लोगों की पिटाई-मौतें होती हैं। बिहार में लॉ-एंड-ऑर्डर का क्रिमिनल डिसऑर्डर हो गया है। मुख्यमंत्री अचेत हैं, उनको कोई लेना देना नहीं हैं। ऐसा कोई दिन नहीं है जब बिहार में गोलियां नहीं चलती हैं। पटना में हर दिन गोलीबारी हो रही है।