भागलपुर के कहलगांव अस्पताल के एक डॉक्टर को लोगों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और डॉक्टर से सवाल-जवाब भी की। इस पूरे मामले का वीडियो सामने आया है।
हालांकि, वीडियो तीन महीना पहले का बताया गया है। जिस समय कहलगांव अस्पताल के प्रभारी के रूप में विजय कुमार थे। वायरल हो रहे वीडियो में साफतौर पर देखा जा रहा है कि कहलगांव रेफरल अस्पताल के डॉक्टर आनंद मोहन आपत्तिजनक स्थिति में हैं, वे रेस्ट रूम में सोए हुए हैं।
दो-चार लोग रेस्ट रूम में प्रवेश करते हैं और डॉक्टर का वीडियो शूट कर लेते हैं। इस दौरान उनसे लोगों ने कहा कि यह अस्पताल है, आप ऐसी स्थिति में क्यों है। जिसका जवाब देते हुए डॉक्टर आनंद मोहन कहा कि यह पर्सनल रूम है। इसके बाद वीडियो शूट कर रहे शख्स कहते हैं कि यह अस्पताल है यहां ऐसी स्थिति में आप किया कर रहे हैं?

हमेशा नशे में रहते हैं डॉक्टर
इस संबंध में डॉक्टर आनंद मोहन का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाया। लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, इससे पहले कहलगांव अस्पताल का डॉक्टर आनंद मोहन प्रभारी हुआ करते थे, लेकिन उन्हें हटा दिया गया है।
वो हमेशा शराब के नशे में रहते थे। इससे पहले भी बीच सड़क पर कच्छा-बनियान में डांस करने हुए एक वीडियो सामने आया था।