भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर दियारा में नाथनगर में पदस्थापित चौकीदार के भाई की हत्या हुई थी। मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिसिया पूछताछ में कहा है कि हमलोग पार्टी कर रहे थे, इसी दौरान रंजीत मंडल धारदार हथियार लेकर पहुंचा और राजीव पर हमला कर दिया। हमले में उसकी मौत हो गई। साक्ष्य को छुपाने के लिए हम लोगों ने लाश को मकई के खेत में फेंक दिया।
सिटी SP शुभांक मिश्रा ने बताया कि बीते 11 फरवरी को नाथनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर दियारा में तिलकामांझी थाना क्षेत्र के रहने वाले राजीव कुमार की हत्या कर दी गई थी, इस संबंध में पत्नी के लिखित आवेदन के आधार पर नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
SSP के निर्देशानुसार डीएसपी-टू राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर इस घटना में शामिल 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में इस्तेमाल बाइक को भी जब्त किया गया।

लेनदेन के मामले में हमला
एसपी ने बताया कि मृतक और रंजीत मंडल के बीच लेनदेन का मामला था। इसी में हमला किया था। गिरफ्तार अपराधी की पहचान सच्चिदानंद कॉलोनी निवासी गंगा मंडल के बेटे चीकू उर्फ सोनू, इस्माइलपुर थाना क्षेत्र निवासी बाबूलाल मंडल के बेटे राणा मंडल और झाबुआकोठी बरारी थाना क्षेत्र के रहने वाले नकुल मंडल और नवगछिया के परवत्ता थाना क्षेत्र निवासी बालमुकुंद मंडल के बेटे विभीषण कुमार शामिल है।