भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना पुलिस ने सात कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के पूर्वी डेम्हा क्षेत्र से की गई है। हालांकि, हथियार की बरामदगी नहीं हो सकी। इसे लेकर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी की गई है।
पकड़ा गया आरोपित कृष्णा सिंह पूर्वी डेम्हां गांव का निवासी है। बरामद कारतूस पिस्टल का बताया जा रहा है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध अवैध हथियार और कारतूस लेकर जा रहा है, जिसके आधार पर घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ा गया।
तलाशी के दौरान सिर्फ सात कारतूस ही मिला। थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव के अनुसार, पुलिस के डर से इधर-उधर हथियार फेंके जाने की संभावना जताई जा रही है। पूछताछ कर जानकारी ली जा रही है।

छापेमारी अभियान में 73 पकड़े गए
आरा पुलिस अधीक्षक राज के आदेश पर कांड में वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी और शराब बरामदगी को लेकर चलाए गए छापेमारी अभियान में 73 पकड़े गए। इसमें दुष्कर्म में एक, आर्म्स एक्ट में दो,अपहरण में दो, हत्या के प्रयास में आठ, वारंट में 14 एवं अन्य कांड में चार पुलिस के हत्थे चढ़े है।
अभियान के दौरान छह अवैध शराब भट्ठियों को तोड़ा गया। करीब 216 लीटर देसी एवं 75 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। करीब 520 लीटर शराब के पास को विनष्ट कर दिया गया। शराब पीने में 35 एवं शराब बिक्री करने में सात पुलिस के हत्थे चढ़े है।
इसके अलावा आठ जमानतीय एवं नौ अजमानतीय वारंटों के अलावा पांच कुर्की का निष्पादन किया गया है। अजीमाबाद पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट में एक आरोपित को पकड़ा है।गीधा पुलिस ने दुष्कर्म में एक को पकड़ा है। तरारी और शाहपुर पुलिस ने एक-एक अपहृता को बरामद किया है।