Friday, July 4, 2025
Homeबिहारनीतीश बोले-अब रात में 11 बजे तक लड़के-लड़कियां आराम से घूमते हैं;...

नीतीश बोले-अब रात में 11 बजे तक लड़के-लड़कियां आराम से घूमते हैं; पटना के हरि कॉम्प्लेक्स में फायरिंग, 12 बदमाश पहुंचे थे

पटना के बापू सभागार में बुधवार को संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। कार्यक्रम में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने शुरुआत से ही अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए काफी काम किया। पहले वाला कोई कुछ करता था जी, यह सब हमलोग साथ में आने के बाद किए हैं।

सीएम ने यह भी कहा कि बीच में हम ही लोग जो दो बार डेढ़ साल अलग हुए। इसके बाद हमें पता चला कि ये लोग कभी कुछ नहीं करेगा। हम लोग तो आपस में एक साथ हैं। आगे भी साथ में काम करेंगे।2005 से पहले क्या होता था। शाम में कोई घर से बाहर निकलता था। अब बताइए लोग कितने देर तक बाहर घूमते हैं। रात में 10:00 बजे 11:00 तक लड़का-लड़की सभी लोग आराम से घूमते हैं।

मुख्यमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेई का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार में मंत्री थे। उन्होंने बिहार का मुख्यमंत्री बनाया। उस समय से ही सारा काम मिलकर कर रहा हूं। अभी भी हम सभी जगह घूम रहे हैं। एक-एक चीज को देख रहे हैं।

लोकतंत्र में जनता तय करती है पीएम

वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि ‘गांधी परिवार सोचता है कि कोई और इस देश का वित्त मंत्री या प्रधानमंत्री नहीं बने। लेकिन, गांधी परिवार को पता होना चाहिए कि देश में लोकतंत्र है और लोकतंत्र में जनता तय करती है कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री कौन होगा।’

मंत्री अशोक चौधरी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि आजादी के बाद किसी राज्य के दलित मुख्यमंत्री ने दलितों के लिए इतना काम नहीं किया, जितना काम नीतीश कुमार ने दलितों के लिए किया है। 2023 से 24 में आप लोगों के जब बीच हमलोग जाते थे तो आपलोग वेतन बढ़ाने की बात करते है। इस काम को हमारी सरकार ने किया है। आगे भी आप विकास मित्रों के लिए हमलोग काम करते रहेंगे।

संत रविदास के विचारों को आगे ले जाया जा रहा है

समारोह का आयोजन करवा रहे पूर्व मंत्री जनक राम ने कहा कि बिहार के विकास मित्र सहित संत रविदास के अनुयायी बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं। संत रविदास के भक्तों में हर जाति के अनुयायी हैं। उन्होंने पूरी जिंदगी पाखंड और जातिवाद को उखाड़ फेंकने की लड़ाई लड़ी। आज संत रविदास के संदेश, वचन, कर्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे ले जाया जा रहा है।

समारोह का आयोजन करवा रहे पूर्व मंत्री जनक राम ने कहा कि बिहार के विकास मित्र सहित संत रविदास के अनुयायी बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं। संत रविदास के भक्तों में हर जाति के अनुयायी हैं। उन्होंने पूरी जिंदगी पाखंड और जातिवाद को उखाड़ फेंकने की लड़ाई लड़ी। आज संत रविदास के संदेश, वचन, कर्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे ले जाया जा रहा है।

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...