एसएसपी हृदय कांत ने रविवार को समीक्षा भवन में अपराध मामले की समीक्षा की। उन्होंने थानेदारों से कहा कि आप लोगों ने सरख्वती पूजा समेत अन्य कार्यकरम को बेहतर तरीके से निकाल लिया है। अब पीएम मोदी का 24 फरवरी को कार्यक्रम है, उसे भी बेहतर करना है। साथ ही शिवरात्रि और अन्य त्योहार पर सुरक्षा मजबूत रहे, इसका ख्याल रखें।उन्होंने बाइक चोरी वाले इलाके के थानेदारों से कहा कि आप लोग चोरी करनेवाले गंग का खुलासा करें हर महीने जिले में 70 से 80 बाइक चोरी हो रही है तो गंभीर बात है।ऐसे गिरोह का खुलासा करें
एसएसपी ने यह भी कहा कि जेल से छूट कर बाहर आने वालों पर खास नजर रखें। क्योंकि वे लोग जेल से बाहर आते ही दोबारा अपराध करने लगते हैं। वहीं साइबर थानाध्यक्ष से एसएसपी ने कहा कि आपके यहां ठगी की शिकायत करने लोग जाते हैं तो जल्दी केस दर्ज नहीं करते हैं। लोगों से ठीक तरह से आपलोग पेश आएं। सभी थानाध्यझों उन्होंने कहा कि स्मार्ट पुलिसिंग हो और आपलोग खुद भी स्मार्ट बनें। चरित्र प्रमाण पत्र समय पर बनाकर देने के मामले में कहा कि इसमें टाइमलाइन का ध्यान रखें। एसएसपी ने पुलिस लाइन में थानों की गाड़ियों का परेड करवाया। उन्होंने यह भी कहा कि जब थानों से चार-पांच माह पूर्व ठीक कराने का आवेदन दिया तो अब तक क्यों नहीं हुआ। सार्जेंट को एसएसपी ने डांट लगाते हुए कहा कि इसमें त्काल सुधार करें। सबौर थानेदार को भी गाड़ी ठीक कराने कहा गया। तिलकामांझी थानेदार को चोरी की बाइक रिकवर करने का निर्देश दिया। इस दौरान सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, सिटी डीएसपी अजय चौधरी समेत अन्य थे।
थानों में खराब गाड़ियों की शिकायत पर एसएसपी ने कहा कि पिछली बैठक में हमने ठीक कराने का निर्देश दिया था।सभी थानों की टीम गाड़ियों को लेकर पुलिस लाइन आएं,वहां हम खुद चेक करेगे। इसके बाद शहरी इलाके की पुलिस गाड़ी लेकर आई तो एसएसपी ने चेक किया। इसमें हबीबपुर पुलिस की जर्जर गाड़ी को तत्काल बदलने का निदश साजेंट को दिया।