चैंपियंस टरॉफी से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की
वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाएगा.
इस मैच में भारतीय टीम नए लुक में नज़र आएगी. दरअसल, टीम
की जर्सीं में बड़ा और गौरवपूर्ण बदलाव किया गया है. इस नई
जर्सी में अब भारतीय तिरंगे के रंगों को विशेष रूप से दर्शाया गया
है. भारतीय टीम की नई जसीं के अगले और पिछले हिस्से में
ज्यादा बदलाव नहीं किया गया. हालांकि, कंधे के हिस्से में खास
बदलाव किया गया है. पहले की जर्सीं में कंधे पर भगवा रंग और
उसके साथ सफेद रंग की दो धारियां होती थीं. लेकिन इस नई
जर्सीमें भगवा रंग की जगह अब तिरंगे के रंगों को स्थान दिया
गया है.