30 जनवरी को निर्देशक प्रियदर्शन (Priyadarshan) ने अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) बनाने का एलान किया था. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), परेश रावल और सुनील शेट्टी को भी टैग किया था. जिसके बाद फैंस काफी खुश हो गए थे. वहीं, अब एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) ने संकेत दिया है कि वे भी कास्ट में शामिल हो सकती हैं.

प्रियदर्शन ने दिया रिटर्न गिफ्ट
बता दें कि प्रियदर्शन (Priyadarshan) के जन्मदिन पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक पोस्ट लिखकर उनको बधाई दी और कहा कि आपके साथ जन्मदिन मनाने का इससे बेहतर तरीका और क्या होगा कि मैं पूरा दिन आपके साथ सेट पर ही बिताऊं. इसके जवाब में प्रियदर्शन (Priyadarshan) ने एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, ‘मैं भी रिटर्न गिफ्ट देता हूं और मैं ‘हेरा फेरी 3′ (Hera Pheri 3) बनाना चाहता हूं. क्या तुम तैयार हो’? पोस्ट में उन्होंने अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल को टैग किया था.
तब्बू भी आएंगी नजर
इस पोस्ट बात के करीब तीन-चार दिनों बाद अब तब्बू (Tabu) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा ‘ये कास्ट मेरे बिना पूरी नहीं होगी’. तब्बू (Tabu) के इस पोस्ट ने हलचल मचा दिया है. पोस्ट देखने के बाद फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि इन तीनों सितारों के साथ तब्बू (Tabu) भी इस फिल्म में नजर आने वाली हैं.
पहली फिल्म में तब्बू आई थीं नजर
बता दें कि तब्बू (Tabu) इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘हेरा फेरी’ (2000) में नजर आ चुकी हैं, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था. इस लोकप्रिय फ्रेंचाइजी फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2006 में आया था. इसे नीरज वोरा ने डायरेक्ट किया था. हालांकि इसमें तब्बू (Tabu) नजर नहीं आईं थी. देखना दिलचस्प होगा कि प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) में क्या तब्बू (Tabu) नजर आएंगी या नहीं.