
पटना के सालिमपुर अहरा इलाके में गेसिंग के अड्डे 34 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। मौके से लॉटरी टिकट, गेसिंग के कूपन, 25 मोबाइल, डॉक्यूमेंट्स, धारदार हथियार और 16371 रुपए कैश मिला है। STF और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। करीब 3 घंटे तक छापेमारी चली। एसएसपी अवकाश कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
एक महीने के अंदर दूसरी बार छापेमारी
कुछ दिन पहले इस अड्डे पर छापेमारी कर पुलिस ने बंद करा दिया था, लेकिन शातिरों ने फिर से चालू कर दिया। वरीय अधिकारियों के संज्ञान में मामला आते ही शनिवार को टीम छापेमारी करने पहुंची। पुलिस ने एक महीने के अंदर दूसरी बार छापेमारी कर इसे बंद कराया है।

पार्टनरशिप में चल रहा था धंधा
गांधी मैदान थाने में इस संबंध में केस दर्ज किया गया है। दो लोग पार्टनरशिप में गेसिंग अड्डा चला रहे थे। इनमें एक का नाम संतोष तो दूसरे का दीपू है। दिनभर वहां भीड़ लगी रहती थी। जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी। गेसिंग अड्डे की आड़ में दोनों ने पार्टनरशिप में पानी का धंधा शुरू कर दिया था। गांधी मैदान थाने की पुलिस को इसकी भनक भी नहीं थी। सेंट्रल एसपी को जानकारी मिली कि बड़े पैमाने पर गेसिंग अड्डा चलाया जा रहा है। जिसके बाद कार्रवाई की गई है।