इंदिरा गांधी अंतर्रष्ट्रीय एयरपो्ट, नईं दिल्ली के कस्टम विभाग की
एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AlU) ने 05 फरवरी 2025 को फलाइट Al-138 से
मिलान से आ रहे कश्मीर के दो पुरुष यात्रियों (आयु 45 और 4३ वर्ष) को
संदेह के आधार पर रोका। इन यात्रियों की व्यक्तिगत तलाशी में 10.092
किलोग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 7.8
करोड़ रुपये बताई जा रही है। कस्टम अधिनियम, 1962 के तहत उनकी
हिरासत में लेकर मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।