Friday, July 4, 2025
Homeदेशीराहुल गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ शुरू किया ‘व्हाइट टीशर्ट’ अभियान,...

राहुल गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ शुरू किया ‘व्हाइट टीशर्ट’ अभियान, लगाया ये आरोप

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को केंद्र सरकार (Central government) के खिलाफ खोलते हुए ‘व्हाइट टीशर्ट’ अभियान (White T-shirt campaign) की शुरूआत की। मोदी सरकार (modi government) पर गरीबों की तरफ से मुंह मोड़ने का आरोप लगाते हुए गांधी ने कहा कि हम इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वॉयस ऑवर वीडियो के जरिए उन्होंने लोगों से व्हाइट टीशर्ट मूवमेंट में शामिल होने की अपील की।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर डाले एक वीडियो में कहा जाता है कि यदि आप आर्थिक समानता में विश्वास करते हैं, संपत्ति की बढ़ती असमानताओं का विरोध करते हैं, सामाजिक समानता के लिए लड़ते हैं, सभी प्रकार के भेदभाव को अस्वीकार करते हैं और हमारे देश में शांति और स्थिरता लाने के लिए प्रयासरत हैं तो आज ही अपनी व्हाइट टीशर्ट पहनें और हमारी मुहिम में शामिल हों। क्योंकि संविधान से मिली शक्ति की रक्षा हम सबकी साझी जिम्मेदारी है।

इससे इतर राहुल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि मोदी सरकार का ध्यान पूरी तरह से पूंजीपतियों पर है। वह उनको ही और भी अधिक समृद्ध करने में लगे हुए हैं। इसी वजह से देश को खून-पसीने से सींचने वाले श्रमिकों की स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है। वह विभिन्न प्रकार के अन्याय और अत्याचार सहने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में हम सभी की यह जिम्मेदारी बनती हैं कि हम देश की जनता को न्याय और अधिकार दिलान के लिए आवाज उठाए। इसी सोच की कारण हम व्हाइट टी शर्ट मुहिम शुरू कर रहे हैं। आप सभी लोग इसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हों।

इसके साथ ही कांग्रेस सांसद ने आंदोलन के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के लिए एक मोबाइल नंबर और एक बेवसाइट का लिंक भी साझा किया। बेवसाइट के अनुसार यह सफेद शर्ट के पांच मुख्य सिद्धांत हैं। करुणा, एकता, अहिंसा,समानता और सभी के लिए प्रगति।

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...