Thursday, July 3, 2025
Homeविदेशपहले धमकी और अब दोस्ती… ताजपोशी के बाद डोनाल्ड ट्रंप कर सकते...

पहले धमकी और अब दोस्ती… ताजपोशी के बाद डोनाल्ड ट्रंप कर सकते हैं चीन का दौरा

 अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कल यानी 20 जनवरी को शपथग्रहण समारोह होगा. वह कल अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन जाएंगे. राष्ट्रपति के रूप में यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा. ताजपोशी के बाद इसके बाद वो चीन का दौरा कर सकते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि ट्रंप चीन से साथ मजबूत संबंध स्थापित करना चाहते हैं.

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, पदभार ग्रहण करने के बाद ट्रंप चीन की यात्रा करना चाहते हैं. वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करना चाहते हैं. हालांकि, हाल ही में ट्रंप ने चीन को चीनी आयातों पर अधिक टैरिफ लगाने की धमकी दी थी. इसके बाद दोनों देशों के बीच हालात थोड़े तनावपूर्ण हो गए थे. मगर चीजें अब थोड़ी बदली नजर आ रही हैं.

इसके अलावा ट्रंप का भारत को लेकर भी प्लान है. पदभार ग्रहण करने के बाद ट्रंप भारत की भी यात्रा कर सकते है. जानकारी के मुताबिक, भारत की संभावित यात्रा के बारे में उन्होंने अपने सलाहकारों से बात की है. ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है. हालांकि, चीनी नेता कभी भी विदेशी नेताओं के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होते हैं.

मगर ट्रंप के आमंत्रण के बाद जिनपिंग ने उपराष्ट्रपति हान झेंग को इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भेजा है. यह पहली बार है जब कोई वरिष्ठ चीनी अधिकारी अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होगा. वहीं, भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रतिनिधित्व करेंगे. दरअसल, एक दिन पहले ट्रंप ने जिनपिंग से बात की थी.

बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा कि जिनपिंग के साथ उनकी बातचीत बहुत अच्छी रही. ​​ट्रंप नेअपने सोशल मीडिया हैंडल ट्रुथ पर कहा कि मैंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की है. मुझे उम्मीद है कि हम मिलकर कई समस्याओं का समाधान करेंगे और इसे तुरंत शुरू करेंगे. ट्रंप ने कहा कि मैंने जिनपिंग के साथ व्यापार, फेंटेनाइल, टिकटॉक और अन्य विषयों पर चर्चा की और कहा कि यह कॉल दोनों देशों के लिए बहुत अच्छी रही. ट्रंप ने कहा कि शी और मैं दुनिया को और अधिक शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...